Exclusive Report/AMITA SHARMA/DAILY INDIATIMES/RAJASTHAN NEWS/28.4.25


निशाने पर ‘पाकिस्तानी प्रेमी’, राजस्थान में 250 संदिग्धों पर पैनी नजर, छिपकर सोशल मीडिया पर खेलते हैं खेलRajasthan Latest News : पहलगाम आतंकी हमले के बाद खुफिया एजेंसियों ने ऐसे लोगों पर नजरें गड़ा दी है जो देश में रहकर देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं. ये लोग सोशल मीडिया की आड़ में यह गंदा खेल खेलते हैं. पुलिस ने ऐसे करीब 250 लोगों की सूची तैयार की है. जानें क्या है पूरा मामला.
जोधपुर. जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ उबाल आया हुआ है. इस बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पाकिस्तान का गुणगान करते नहीं थक रहे हैं. राजस्थान में भी ऐसे लोगों की बड़ी तादात है. सूत्रों की मानें तो खुफिया एजेंसियों ने ऐसे करीब ढाई सौ लोगों को चिन्हित किया है जो पाकिस्तान के प्रेम में डूबे हैं. ये वो लोग हैं जो सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में काम करते हैं लेकिन सामने नहीं आते हैं. अब जल्द ही उन पर लगाम कसी जाएगी. इसकी पूरी तैयारी की जा रही है.सूत्रों के मुताबिक देश में रहकर देश विरोधी गतिविधियों से जुड़े लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. इनमें खास तौर पर सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. राजस्थानभर इनकी संख्या करीब ढाई सौ बताई जा रही है. ये विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े हुए हैं. इनका डेटा तैयार कर लिया गया है. जल्द ही इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.जालोर पुलिस ने पकड़ा शरीफ खान कोइस बीच जालोर पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा भी है जो पाकिस्तानी प्रेम में सोशल मीडिया पर अनापशनाप पोस्ट करता है. जालोर में पकड़े गए इस शख्स का नाम शरीफ खान है. वह बागोड़ा थाना इलाके के खोखा गांव का रहने वाला है. उसने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी. उसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने उसे सोशल मीडिया पर अनर्गल टीका टिप्पणी करने और सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ाने का प्रयास करने के आरोप में दबोचा है.संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया जा रहा हैराजस्थान सरकार के कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने पहलगाम हमले को लेकर कहा कि पाकिस्तान को इस हरकत का परिणाम भुगतना पड़ेगा. पाक विस्थापितों को डरने की जरूरत नहीं है. राजस्थान और विशेष तौर से पश्चिमी राजस्थान में हाई अलर्ट है. एक दिन ऐसा भी आ सकता है जब दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान का नाम हट जाएगा. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का पक्ष लेने वाले और संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर कहां की देश विरोधी बयान देना ठीक नहीं है.



