dailyindiatimes.online

DAILY INDIATIMES

JAIPUR NEWS:लड़कियों की नाभि’ पर जयपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान, कथा वाचक की नसीहत पर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, विवादों से पुराना नाता रहा है

Spread the love

VIJAY KUMAR/EDITORIAL/JAIPUR RAJASTHAN/DAILY INDIATIMES/03.05.2025/SATURDAY

लड़कियों की नाभि’ पर जयपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान, कथा वाचक की नसीहत पर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहससुसंगत जरूरी है, कुसंगत रावण बना देती हैपंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि आदमी की मनोवृत्ति उसकी संगत पर निर्भर करती है। अगर वह अच्छी संगत है तो उसके कर्म भी अच्छे होंगे और संगती खराब है तो व्यक्ति गलत रास्ते पर चला जाताहै। पं. मिश्रा ने कहा कि माता पिता अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए बड़े शहरों में भेजते हैं। मेहनत का पैसा लगाकर उन्हें राम बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन कुसंगत उन्हें रावण बना देती है। उन्होंने राजस्थान की बेटियों से आग्रह किया कि वे अपने पहनावे का विशेष ध्यान रखें।

जयपुर: देश के प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों जयपुर में हैं। वे विद्याधर नगर स्टेडियम में ईसर गौरा शिव महापुराण कथा का वाचन कर रहे हैं। भगवान शिव और माता पार्वती के प्रसंगों के साथ वे सामाजिक सुधार के लिए युवा पीढ़ी को अच्छे संस्कार भी दे रहे हैं। वर्तमान समय में बढ़ रहे अपराधों के बारे में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि आजकल लोगों का भोजन और पहनावा बदल गया है जो अपराध बढ़ने की एक बड़ी वजह है।सुसंगत जरूरी है, कुसंगत रावण बना देती हैपंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि आदमी की मनोवृत्ति उसकी संगत पर निर्भर करती है। अगर वह अच्छी संगत है तो उसके कर्म भी अच्छे होंगे और संगती खराब है तो व्यक्ति गलत रास्ते पर चला जाताहै। पं. मिश्रा ने कहा कि माता पिता अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए बड़े शहरों में भेजते हैं। मेहनत का पैसा लगाकर उन्हें राम बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन कुसंगत उन्हें रावण बना देती है। उन्होंने राजस्थान की बेटियों से आग्रह किया कि वे अपने पहनावे का विशेष ध्यान रखें।

Pandit Pradeep Mishra: पंडित प्रदीप मिश्रा ने जयपुर में कहा कि लड़कियों के पेट की नाभि ढकी रहेगी, तभी वह सुरक्षित रह सकती हैं. उन्होंने कहा कि आज के समय में पहनावे की वजह से ही अपराध बढ़ रहे हैं.स्त्रियां पुरुषों से कहती हैं गलत नजर मत रखो, उनका पहनावा गलत’- प्रदीप मिश्रापंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी कथा के दौरान कहा कि दुनिया की कोई भी सरकार अपराध रोक नहीं सकती, उसे केवल संस्कार ही रोक पाएंगे. प्रदीप मिश्रा ने चंचला देवी का उदाहरण देते हुए कहा कि वह हमेशा अपने पति को यही समझाती थीं कि गलत काम मत करो, गलत नजर और गलत विचार मत रखो. आज के जमाने में हर महिला यही सीख दे रही है, लेकिन आज के जमाने में सबसे गलत स्त्रियों का पहनावा है. 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *