dailyindiatimes.online

DAILY INDIATIMES

बड़ी खबर– लाहौर, कराची, रावलपिंडी समेत 9 शहरों पर ड्रोन अटैक:भारत ने 3 एयर डिफेंस सिस्टम तबाह किए

Spread the love

EDITORIAL TEAM/NEWS AGENCIES/DAILY INDIATIMES/INTERNATIONAL NEES/08052025

इस्लामाबाद7 मिनट पहले

लाहौर, कराची, रावलपिंडी समेत 9 शहरों पर ड्रोन अटैक:भारत ने 3 एयर डिफेंस सिस्टम तबाह किए; PAK का दावा- 50 ड्रोन मार गिराएऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन भारत ने पाकिस्तान पर बड़ा एक्शन लिया है। गुरुवार सुबह भारत की स्ट्राइक में पाकिस्तान के तीन बड़े शहरों लाहौर, कराची और रावलपिंडी में लगे HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गए। न्यूज एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी है। हमले के लिए भारत ने इजराइली हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया।पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने गुरुवार दोपहर को कहा- पाकिस्तान के 9 शहरों में भारत ने ड्रोन हमले किए। पाकिस्तानी सेना कम से कम 50 ड्रोन गिराने में कामयाब रही।शरीफ ने माना कि एक ड्रोन नुकसान पहुंचाने में कामयाब रहा। लाहौर में पाकिस्तानी सेना के 4 जवान घायल हुए और मियानों में 2 लोगों की मौत हो गई।

पाकिस्तान का आरोप- भारत ने हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट को निशाना बनायापाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत ने नीलम-झेलम हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट को निशाना बनाया है। इसके साथ ही आसपास की बस्तियों में रह रहे नागरिकों को भी मारने की कोशिश की है।यह गोलीबारी आधी रात से सुबह 7 बजे तक चली। पड़ोसी देश ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन है। हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के चेयरमैन ने कहा कि उनकी तकनीकी टीमें फिलहाल नुकसान का आकलन कर रही हैं।अमेरिका ने लाहौर दूतावास के स्टाफ को सुरक्षित जगह जाने को कहाअमेरिका ने लाहौर वाणिज्य दूतावास में रह रहे अपने कर्मचारियों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाने का आदेश दिया है।अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने निर्देश में कहा है कि ड्रोन विस्फोटों और संभावित हवाई हमले की खबरों के बीच कर्मचारियों को सुरक्षित जगहों पर शरण लेने की सलाह दी जाती है।

पाकिस्तानी ऑफिसर ने कहा- एक दिन पहले 125 लड़ाकू विमान की जंग हुईएक पाकिस्तानी अधिकारी ने CNN से बात करते हुए दावा किया कि 7 मई की रात भारत-पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों की लड़ाई हालिया इतिहास में सबसे बड़ी लड़ाई थी।इस दौरान दोनों देशों के 125 लड़ाकू विमानों के बीच एक घंटे तक जंग हुई। इस दौरान दोनों देशों में से किसी का भी लड़ाकू विमान अपनी सीमा से बाहर नहीं गया।PAK सेना के प्रवक्ता बोले- ड्रोन हमले में 4 सैनिक घायलपाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा है कि लाहौर में गुरुवार को हुए ड्रोन हमले में पाकिस्तानी सेना के 4 जवान घायल हो गए हैं। इसके अलावा मियानो में एक शख्स की मौत भी हुई है।प्रवक्ता ने बताया कि लाहौर, गुजरांवाला, चकवाल, रावलपिंडी, मियानो, चोर और कराची में ड्रोन हमले हुए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना कम से कम 12 भारतीय ड्रोन को गिराने में सफल हुई है।बुधवार को भारत के एयरस्ट्राइक के बाद शरीफ चौधरी की यह तीसरी प्रेस ब्रीफिंग है।पाकिस्तानी PM बोले- भारत को हर एक खून के कतरे की कीमत चुकानी होगीपाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ बुधवार को संसद में भाषण देने के बाद टीवी पर जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम अपने देश की हिफाजत के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत को कुछ ही घंटों में जवाब देकर पीछे खदेड़ दिया है।पाकिस्तानी PM ने चेतावनी देते हुए कहा, “भारत को खून के हर कतरे की कीमत चुकानी होगी। हमने साबित कर दिया कि पाकिस्तान जानता है कैसे जोरदार जवाब देना है।”PM शरीफ ने पाकिस्तान की सेनाओं को सलाम किया और कहा कि पूरा देश उनकी बहादुरी और बलिदान पर गर्व करता है। शरीफ ने 2 बार देश को संबोधित किया। पहली बार उन्होंने संसद में अपना संबोधन दिया। इसके बाद उन्होंने टीवी पर जनता को संबोधित किया।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *