


जब माहौल युद्ध का हो और बात भारत और पाकिस्तान से जुड़ी हो तो ऐसे समय में पत्रकारिता बहुत ऐहतियात के साथ करनी चाहिए.. TV मीडिया अपनी मर्यादा तोड़कर भ्रामक जानकारी पेश कर रहा है.. भारतीय सेना ने अभी तक आधिकारिक रूप से कोई बड़े दावे नहीं किए हैं लेकिन tv anchors को पता है पाकिस्तान में कितने लोग मर चुके हैं.. भारत की सेना लाहौर इस्लामाबाद और करांची में तबाही मचा चुकी है ऐसा तथाकथित दावा सिर्फ TV MEDIA का है..इंडिया का TV मीडिया लगता है बीमार है इलाज करवाना चाहिए.. VISHNU AGARWAL EDITOR WWW.DAILYINDIATIMES.ONLINE
