dailyindiatimes.online

DAILY INDIATIMES

भरतपुर पुलिस की बड़ी सफलता: फर्जी निवेश कंपनी बनाकर 400 करोड़ की ठगी, MBA मामा गिरफ्तार, इंजीनियर भांजा फरार

Spread the love

राजेश शर्मा भरतपुर/RAJASTHAN NRWS/DAILY INDIATIMES/10.05.2025/SATURDAY

Rajasthan: भरतपुर पुलिस ने 400 करोड़ की साइबर ठगी का किया पर्दाफाश, MBA मामा-इंजीनियर भांजा निकले मास्टरमाइ

400 करोड़ की साइबर ठगी का पुलिस ने खुलासा किया है। मामा और इंजीनियर भांजा ने मिलकर हजारों की ठगी की। फर्जी गेमिंग और इन्वेस्टमेंट कंपनी बनाकर दोनों सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाया।

भरतपुरः राजस्थान में भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने शुक्रवार को एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने ऑनलाइन स्किल गेमिंग और शेयर मार्किट में निवेश करने के नाम पर झांसा देकर ठगने करने वाले गिरोह का खुलासा किया। इस गिरोह में कई कंपनियों के निदेशक, पति-पत्नी औरअ न्य शामिल है।

मुख्य सरगना हुआ फरारइन कंपनियों का मुख्य सरगना इलाहाबाद निवासी शशिकांत सिंह है जो आइआइटीयन है लेकिन फिलहाल वह फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

मामा-भांजा ने फर्जी कंपनी कर लोगों को फंसायाकंपनी चलाने वाले निदेशक ने करीब 400 करोड़ रुपए की ठगी की। आरोपी मामा-भांजे ने एमबीए और इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर रखी है। दोनों ने साइबर क्राइम के लिए गैंग बनाई और फर्जी गेमिंग और इन्वेस्टमेंट कंपनी बनाकर सैकड़ों लोगों को फंसाया। भरतपुर रेंज वॉर रूम की टीम ने आज इसका खुलासा किया है। पुलिस को आशंका है की 400 करोड़ रुपये की ठगी का आंकड़ा 1 हजापुलिस के मुताबिक आरोपियों ने दिल्ली और बंगलौर में फर्जी गेमिंग और इन्वेस्टमेंट कंपनी बनाकर फर्जीवाड़ा किया। एक आरोपी की पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है। 1930 पर धौलपुर के एक व्यक्ति ने साइबर ठगी की शिकायत दी थी और इसकी जांच में ही यह फ्रॉड खुला।कई कंपनी खोल कर निदेशकों को देता था मासिक वेतनभरतपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि आरोपी रविंद्र सिंह बलिया (यूपी) का रहने वाला है। हाल में वह दिल्ली के द्वारका इलाके में रहता है। उसका भांजा दिनेश सिंह भी बलिया का रहने वाला है फिलहाल वह दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में रहता है। दिनेश की पत्नी कुमकुम को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कंपनी निदेशक बेहद गरीब है जिनके कागजातों से मास्टरमाइंड शशिकांत ने कई कंपनी खोली और इन निदेशकों को मासिक वेतन देता था।

मार्च को साइबर थाना धौलपुर पर हरिसिंह नाम के व्यक्ति ने 1930 डायल कर फिनो पेमेंट बैंक के खाते के खिलाफ साइबर फ्रॉड की शिकायत दी थी। 1930 पर मिलने वाली शिकायतों का विश्लेषण करने के लिए रेंज साइबर वार रूम बना हुआ है। इस मामले का विश्लेषण किया तो चौंकाने वाले फैक्ट सामने आए। फिनो पेमेंट बैंक के खिलाफ शिकायत दी गई थी, उसके खिलाफ 1930 पर पहले से 3 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज थी, जो वर्तमान में 4 हजार से ऊपर पहुंच गई हैं। जिस फिनो पेमेंट बैंक के खिलाफ शिकायत दी गई थी, उसके खिलाफ 1930 पर पहले से 3 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज थी, जो वर्तमान में 4 हजार से ऊपर पहुंच गई हैं।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *