dailyindiatimes.online

DAILY INDIATIMES

CBSE Results 2025 Out: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित, 88.39 फीसदी बच्चे हुए पास, ल़डकियों ने मारी बाजी

Spread the love

EDUCATION/DAILY INDIATIMES/13.MAY.2025

CBSE Results 2025 Out: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित, 88.39 फीसदी बच्चे हुए पासकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। इस बार पास प्रतिशत 88.39 फीसदी रहा है। छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट जैसे cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और results.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। छात्र रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, स्कूल कोड और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं।

CBSE Result 12th Out:17 रीजन में विजयवाड़ा टॉप परकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार पास प्रतिशत 88.39 फीसदी रहा है। 17 रीजन में विजयवाड़ा 99.60 फीसदी के साथ टॉप पर है। वहीं दूसरा स्थान पर त्रिवेंद्रम है। जहां 99.32 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। CBSE Result 2025 Class 12 Out: दिल्ली का इतना फीसदी रहा रिजल्टइसके अलावा प्रयागराज अंतिम 17वें पायदान पर रहा। यहां का पास प्रतिशत 79.53 फीसदी रहा। जबकि दिल्ली वेस्ट का 95.37, दिल्ली ईस्ट का 95.06, चंडीगढ़ का 91.61, पंचकूला का 91.17, देहरादून का 83.45 फीसदी रिजल्ट रहा है। देशभर में जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है। यहां पास प्रतिशत 99.29 फीसदी रहा है। निजी स्कूल का 87.94 फीसदी के साथ सबसे कम है। जबकि सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल का रिजल्ट 91.57 फीसदी रहा।सीबीएसई बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है। इसके अलावा रिजल्ट में कोई टॉपर भी घोषित नहीं की जाती है। बोर्ड सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को ये निर्देश भी देता है कि किसी भी बच्चे को स्कूल या जिले का टॉपर घोषित न करें।CBSE Result 12th Out: लड़कियों ने मारी बाजीपिछले साल की तुलना में पास होने वालों का प्रतिशत 0.41% बढ़ा है। लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 91% से ज्यादा रहा, जो लड़कों से 5.94% अधिक है।CBSE Result: ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेकसबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (cbseresults.nic.in या cbseresults.nic.in) पर जाएं।होमपेज पर प्रदर्शित “सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2025” लिंक पर क्लिक करें।आवश्यक फील्ड में अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट ले लें। 

88.39 फीसदी रहा इस बार सीबीएसई कक्षा 12 का परिणामसीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 88.39% रहा। परीक्षा के लिए कुल 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 उपस्थित हुए और 14,96,307 उत्तीर्ण घोषित किए गए। इसके अलावा, पिछले वर्ष का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98% था। इसलिए, पिछले वर्ष की तुलना में कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2025 में 0.41 अंकों की मामूली वृद्धि हुई है।जानें बीते छह साल में कब-कब हुआ परिणाम घोषितसीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। दोनों कक्षाओं का परिणाम एकसाथ जारी होगा। पिछले साल का रिजल्ट 13 मई को घोषित हुआ था। अगर हम पिछले 6 सालों पर नजर डालें तो सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट अक्सर मई में आता रहा है। लेकिन कोरोना के दौरान यह अगस्त और जुलाई महीने में आया। साल 2019 में 6 मई को, साल 2020 में 13 जुलाई को, 2021 में 3 अगस्त को, 2022 में 22 जुलाई को, 2023 में 12 मई को और 2024 में 13 मई को परिणाम घोषित हुए थे। 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *