dailyindiatimes.online

DAILY INDIATIMES

Featured Video Play Icon

Youtuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार, कौन हैं यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा?

Spread the love

ABHISHEK SHARMA DELHI/DAILY INDIATIMES/EXCLUSIVE REPORT/18.05.2035

Youtuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार, कौन हैं यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा?सुरक्षा एजेंसियां ज्योति पर बनाए हुई थीं नजरहिसार पुलिस ने शनिवार (17 मई, 2025) को ज्योति को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर ले लिया. हिसार पुलिस के मुताबिक, 15 मई को DSP जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने ज्योति को उसके घर से हिरासत में लिया. उसके खिलाफ हिसार सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है. केंद्रीय एजेंसियां ज्योति से पूछताछ कर रही हैं.हिसार पुलिस के मुताबिक, ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी. सोशल मीडिया के माध्यम से भारत की गोपनीय जानकारी भेज रही थी. तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी ज्योति पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की नजर थी. 

ज्योति मल्होत्रा की इंस्टाग्राम रील से बड़ा खुलासा! जनवरी में गई पहलगाम, फिर पाकिस्तानपूछताछ में ज्योति ने क्या किया खुलासा?पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि 2023 में वो पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी. उसे पाकिस्तान जाने के लिए वीजा चाहिए था. यहां उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई. इस दौरान उसने दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया और उससे बात करने लगी. इसके बाद ज्योति दो बार पाकिस्तान गई और वहां पर दानिश के कहने पर अली अहवान से मुलकात की. अली अहवान ने पाकिस्तान में उसके ठहरने और घूमने का इंतजाम किया. YouTuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से कुल 6 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.ज्योति मल्होत्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगालने पर सामने आया है कि यूट्यूबर पहलगाम आतंकी हमला होने से तीन महीने पहले श्रीनगर की यात्रा पर गई थी. इस दौरान ज्योति पहलगाम भी गई थी. जनवरी में श्रीनगर घूमने के बाद वो मार्च के महीने में पाकिस्तान गई थी. आरोप है कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान हाई कमीशन में काम करने वाले दानिश नाम के एक अधिकारी के संपर्क में थी. इसी अधिकारी ने ज्योति को पाकिस्तान भी भेजा था. पाकिस्तानी सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस अधिकारियों से भी मिली अली अहवान नाम के शख्स ने ही ज्योति की मुलाकात पाकिस्तानी सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस के अधिकारियों से मिलवाया. इसी दौरान वो शाकिर और राणा शहबाज नाम के दो लोगों से भी मिली. शाकिर का मोबाइल नंबर भी लिया जिसे उसने जट रंधावा के नाम से सेव किया, जिससे कि किसी को शक न हो. भारत वापस आने के बाद स्नैपचैट, व्हाट्सऐप और टेलिग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इन लोगों से संपर्क में रही और देश विरोधी जानकारी देने लगी. इस दौरान वो पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश के साथ वो लगातार संपर्क में रही. ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में पाई गई पाकिस्तानी सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस अधिकारियों से भी मिली अली अहवान नाम के शख्स ने ही ज्योति की मुलाकात पाकिस्तानी सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस के अधिकारियों से मिलवाया. इसी दौरान वो शाकिर और राणा शहबाज नाम के दो लोगों से भी मिली. शाकिर का मोबाइल नंबर भी लिया जिसे उसने जट रंधावा के नाम से सेव किया, जिससे कि किसी को शक न हो. भारत वापस आने के बाद स्नैपचैट, व्हाट्सऐप और टेलिग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इन लोगों से संपर्क में रही और देश विरोधी जानकारी देने लगी. इस दौरान वो पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश के साथ वो लगातार संपर्क में रही. ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में पाई गई 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *