रवि शर्मा/BHARATPUR NEWS/DAILY INDIATIMES/09 AUGUST 2025
सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी ने गिरगिट से भी तेज बदला रंग, अब पछता रहा पतिभरतपुर में एक और बेवफा पत्नी का मामला सामने आया है। अनूप कुमार ने अपनी पत्नी को पढ़ाने के लिए दिन-रात मजदूरी की। पत्नी को सरकारी टीचर बनाने के लिए कोचिंग करवाई और मोबाइल दिलवाया। साल 2023 में पत्नी शिक्षिका बन गई। सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी बदल गई और पति के साथ रहने से इनकार कर दिया।
पत्नी को पढ़ाया अब वही बदल गईहैरान कर देने वाला यह मामला भरतपुर जिले के भुसावर क्षेत्र का है, जहां उसकी बेवफा पत्नी ने पीड़ित सलीमपुर खुर्द निवासी अनूप कुमार के साथ धोखा किया। पीड़ित ने जिला कलेक्टर को इस संबंध में शिकायत दी। इसमें बताया कि उसकी 14 नवंबर 2021 को नगला हवेली की रहने वाली एक युवती के साथ शादी हुई। उसने अपनी पत्नी को पढ़ाने लिखाने के लिए जी तोड़ मेहनत की, उसे बीएसटीसी करवाया, लेकिन जब सरकारी नौकरी लग गई है तो अब उसके साथ रहने को तैयार नहीं है।
मोबाइल, कोचिंग और हर तरह का खर्च उठायापीड़ित अनूप ने बताया कि उसकी पत्नी सरकारी नौकरी लग सके इसके लिए उसने जीत तोड़ मेहनत करके मजदूरी की। उसने पत्नी को बीएसटीसी कोर्स करवाया। इसके बाद भरतपुर में किराए का कमरा दिलवाकर उसे कोचिंग भी कार्रवाई। उसके खाने पीने सहित सारा खर्च उठाया। यही नहीं कोचिंग के लिए उसे करीब 11 हजार रुपए का मोबाइल भी दिलवाया, ताकि वह अच्छे से पढ़ाई कर सके।