dailyindiatimes.online

DAILY INDIATIMES

JAIPUR RAJASTHAN: ‘मुसलमान भी देशभक्त हैं’ राजस्थान बीजेपी चीफ की अपने ही नेताओं को दो टूक, कटघरे में विधायक बाल मुकुंद आचार्य?

Spread the love

VISHNU AGARWAL JOURNALIST/DAILY INDIATIMES/JAIPUR’S NEWS/27.04.2025

Rajasthan: ‘मुसलमान भी देशभक्त हैं’ राजस्थान बीजेपी चीफ की अपने ही नेताओं को दो टूकपहलगाम गमले पर जयपुर में सांप्रदायिक तनाव के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पार्टी नेताओं को धार्मिक भावनाएं भड़काने से बचने की नसीहत दी है। हाल ही में बीजेपी mla बालमुकुंद आचार्य पर कई गंभीर आरोप लगे। राजस्थान बीजेपी चीफ ने इस मामले में कहा कि मुसलमानों को भी देशभक्त मानना चाहिए और किसी भी धार्मिक स्थल पर नारेबाजी नहीं होनी चाहिए।

जयपुर: जयपुर में पिछले दो दिन से परकोटे क्षेत्र में चल रहे तनाव के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को नसीहत दे डाली है। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने स्पष्ट कहा कि कोई भी नेता किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले काम नहीं करें। हमें साम्प्रदायिक सद्भाव और एकता की मिसाल पेश करनी है। उन्होंने भाजपा के सभी नेताओं को निर्देश दिए हैं कि यह समय सबको साथ लेकर चलने का है। बाहरी ताकतें हमें आपस में लड़ाने के लिए उकसा रही है लेकिन हमें संयम का परिचय देना है। शनिवार शाम को बीजेपी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए राठौड़ ने अपनी पार्टी के नेताओं के लिए यह नसीहत दी थी।मुसलमान भी देशभक्त हैं – राठौड़मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुसलमान हमसे अलग नहीं हैं। ये भी हमारे भाई ही हैं। हमारे संगठन में भी बहुत से मुस्लिम भाई हैं। वर्तमान में देश का सवाल है और मुसलमान भी हिंदुओं के समान ही देशभक्त हैं। राठौड़ ने कहा कि मुस्लिम भी इस देश के नागरिक हैं और देश की प्रतिष्ठा को वे अपनी प्रतिष्ठा मानते हैं। ऐसे में राष्ट्रभक्त मुसलमानों के खिलाफ किसी भी प्रकार का गलत बर्ताव स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी नागरिकों और सभी धर्मों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।किसी को मस्जिद पर जाकर नारेबाजी नहीं करनी चाहिए थी- राठौड़राठौड़ ने कहा कि पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी घटना हुई। वह निंदनीय है। पूरा देश उस घटना के खिलाफ उद्वेलित है। जिन्होंने धर्म पूछकर पर्यटकों को मार दिया, उनके खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है। जयपुर में भी गुस्साए लोगों ने आक्रोश सभा का आयोजन किया लेकिन उसके बाद कुछ लोग मस्जिद की ओर चले गए थे और पोस्टर लगाकर नारेबाजी की। ऐसा नहीं करना चाहिए था। किसी भी धार्मिक स्थल पर जाकर नारेबाजी करना गलत है। उन्होंने कहा कि जयपुर में भी जिन लोगों ने लोगों को भड़काने का काम किया। उनके खिलाफ कानून अपना काम करेगा। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की हैलोगों को समझाना जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारीराठौड़ ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि का यह भी काम है कि वे लोगों को समझाएं। अगर कोई गलत कार्य करता है तो उसे समझाने के साथ ही जिस व्यक्ति के साथ अन्याय हुआ है, उसे न्याय दिलाने में सहयोग भी करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने कहीं भी दुर्भावना से काम किया है तो कानून उसे दंडित करेगा। जनप्रतिनिधि के पास कई तरीके हैं जिनके चलते वे लोगों की मदद कर सकते हैं और उन्हें न्याय भी दिला सकते हैं।इसलिए विधायक गए थे जामा मस्जिदभाजपा विधायक बाल मुकुंद आचार्य के जामा मस्जिद जाने और वहां फुटपाथ पर पोस्टर चस्पा करने से जुड़े सवाल पर मदन राठौड़ ने कहा कि ऐसा मामला उनके संज्ञान में आया है। इस बारे में उन्होंने विधायक बाल मुकुंद आचार्य से बात भी की। राठौड़ के मुताबिक जामा मस्जिद में कुछ लोग चले गए थे। वहां कोई अप्रिय घटना ना हो जाए, इसलिए बाल मुकुंद आचार्य वहां पर पहुंच गए थे। हालांकि मस्जिद पर किसी को भी नहीं जाना चाहिए था। वहां जाकर पोस्टर लगाना और नारेबाजी करना ठीक नहीं है। भाजपा सभी धर्मों का पालन करती है और किसी भी धर्म के साथ भेदभाव नहीं करती है। उन्होंने कहा कि हम मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और मिशनर सहित सभी धार्मिक स्थलों का समान रूप से सम्मान करते हैं।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *