वोट चोर कुर्सी छोड़::कांग्रेस का जयपुर में प्रदर्शन: वोट चोरी के खिलाफ प्रदेश मुख्यालय से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च – SPECIAL INTENSIVE REVISIONवोट चोरी के मामले में कांग्रेस ने जयपुर में पैदल मार्च निकाला. कार्यकर्ताओं की अगुवाई गहलोत, पायलट, डोटासरा व जूली ने की.
VISHNU AGARWAL JOURNALIST/DAILY INDIATIMES DIGITAL PLATFORM/13 AUGUST 2025
मुद्दा एक पार्टी का नहीं: पायलट ने कहा कि यह मुद्दा किसी एक पार्टी का नहीं है. देश के लोकतंत्र को सुरक्षित रखने का मुद्दा है. हारजीत होती रहती है, लेकिन हजारों लोगों के वोट आप हटा रहे हैं. निर्वाचन आयोग स्वतंत्र संस्था है, वो संदेह के घेरे में है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि मरे हुए लोगों को जिंदा बता रहे हो, मैं भाजपा के लोगों को मान जाऊंगा कि जो राहुल गांधी ने सबूत रखे हैं, उसका जवाब तथ्यों के साथ दें. यह वोट चोरी के साथ सरकार चला रहे हैं.
जयपुर:कथित वोट चोरी को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप के बाद अब विपक्षी दल कांग्रेस संसद से सड़क तक आक्रोश जता रही है. दिल्ली में सोमवार को राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी के बाद अब कांग्रेस देशभर में सड़कों पर उतर आई. जयपुर में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का आक्रोश दिखा. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता पीसीसी मुख्यालय से पैदल मार्च करते शहीद स्मारक पहुंचे और आक्रोश जताया.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बुधवार को प्रदेश स्तर पर पैदल मार्च निकाला. जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा.’वोट चोरों गद्दी छोड़ो’ जैसे नारे लगाए. बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी मार्च में शामिल थी. नेताओं ने कहा कि आज से आंदोलन की शुरुआत हुई है. अब जिला, ब्लॉक, स्थानीय स्तर पर भी प्रदर्शन किया जाएगा. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने आरोप नहीं लगाए बल्कि प्रमाण दिए हैं. इससे साबित हो गया कि राजस्थान में भी लोकसभा चुनाव में वोट चोरी कर चुनाव जीते गए हैं. उन्होंने जयपुर ग्रामीण, कोटा, बीकानेर और अलवर जैसी लोकसभा सीटों की भी अपने ही स्तर पर जांच करने की बात कही.