dailyindiatimes.online

DAILY INDIATIMES

जयपुर पुलिस ने आधी रात तीन साल की बच्ची का अपहरण कर घर ले जाने वाले नशेड़ी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Spread the love

Namita sharma Jaipur/DAILY INDIATIMES/CRIME/17.MAY.2025

आधी रात 3 साल की बच्ची को उठा ले गया नशेड़ी, ‘जयपुर’ पुलिस ने मात्र 4 घंटे में पकड़ा: पूछताछ जारीजयपुर पुलिस ने आधी रात तीन साल की बच्ची का अपहरण कर घर ले जाने वाले नशेड़ी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने गुरुवार रात तीन साल की बच्ची का अपहरण कर घर ले जाने वाले नशेड़ी युवक को लोगों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बच्ची रो रही थी। यह देखकर वह उसे घर ले गया। पुलिस जब घर पहुंची तो बच्ची पास में ही सो रही थी। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।कई संदिग्धों को लेकर की पूछताछपुलिस ने आस-पास के संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान एक व्यक्ति अकेला एक गली से आते दिखा। गली में सभी मकानों की तलाशी ली गई। एक मकान में रह रहे बंगाली मजदूरों से बात की गई। पूछताछ में बच्ची को ले जाने वाले युवक की पहचान अशोक बर्मन के रूप में हुई। पुलिस ने सेक्टर-7 में एक मकान में दबिश दी तो एक कमरे में आरोपी अशोक कुमार बच्ची के पास सोता हुआ मिला, जिसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महज चार घंटे में आरोपी को दबोच लिया।डीसीपी (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शुक्रवार रात 12 बजे सेक्टर-11 में मालवीय नगर निवासी नाहर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि वह सेक्टर-13 में सब्जी का ठेला लगाता है। ठेले के पास उसकी तीन साल की बच्ची खेल रही थी। थोड़ी देर बाद देखा तो बच्ची नहीं मिली।लोगों के सहयोग से आरोपी पकड़ाथानाप्रभारी मदन कड़वासरा ने बताया कि रात का समय होने के कारण क्षेत्र की सभी दुकानें बंद हो चुकी थी। ऐसे में वहां लगे सीसीटीवी फुटेज देखने में दिक्कत आई। इस पर आम लोगों का सहयोग लिया गया। दुकान-प्रतिष्ठान के मालिकों को घरों से बुलाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक संदिग्ध व्यक्ति बालिका को उठाकर ले जाता हुआ दिखा, जो नशे में लड़खड़ा रहा था।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *