dailyindiatimes.online

DAILY INDIATIMES

Rajasthan News::राजस्थान में पकड़ा गया पकिस्तान का बड़ा जासूस, ISI को भेजता था अति संवेदनशील सूचनाएं, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले कई खुलासे

Spread the love

अजित सिंह/RAJASTHAN NEWS/DAILY INDIATIMES/JAIPUR/02.05.25

राजस्थान में पकड़ा गया पकिस्तान का बड़ा जासूस, ISI को भेजता था अति संवेदनशील सूचनाएं, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले कई खुलासे

Rajasthan News : देश से धोखा। राजस्थान में पकड़ा गया पकिस्तान का बड़ा जासूस। इंटेलिजेंस के अनुसार जैसलमेर के मोहनगढ़ निवासी पठान खान (40 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। जासूस पठान खान जैसलमेर में अति संवेदनशील अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र की सूचनाएं आइएसआइ को पहुंचाता था।

Rajasthan News : राजस्थान इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान की आइएसआइ के लिए जासूसी करने के मामले में एक जासूस को पकड़ा है। पकड़ा गया जासूस जैसलमेर के मोहनगढ़ का निवासी है। पाक जासूस का नाम पठान खान है। राजस्थान इंटेलिजेंस के अनुसार आरोपी पठान खान से जयपुर में विभिन्न सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारी पूछताछ करने में जुटे हैं। राजस्थान इंटेलिजेंस के अनुसार जैसलमेर में अत्यंत संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण क्षेत्र है और यहां लगातार सेना का आवागमन होता है। सैन्य अभ्यास भी होते रहते हैं।वर्ष 2013 में पाकिस्तान गया था, वहीं ली जासूसी की ट्रेनिंगइंटेलिजेंस एजेंसियों को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वर्ष 2013 में पाकिस्तान गया था। वहां पर पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के संपर्क में आया। धन का प्रलोभन दिए जाने पर उसने जासूसी की ट्रेनिंग ली थी। इसके बदले उसको मोटी रकम दी गई थी। ट्रेनिंग के बाद जब वह भारत लौटा तो अपने मोबाइल फोन से जैसलमेर में होने वाले सैन्य अभ्यास और मूवमेंट की जानकारियां ISI को भेजता था।

ISI अफसरों को दी भारतीय सिमआरोपी जासूस पठान खान ने पाक खुफिया अधिकारियों को जासूसी के लिए भारतीय सिम भी उपलब्ध करवाई। इसकी एवज में पठान खान को ISI विभिन्न माध्यमों से धन उपलब्ध करवा रही थी। भारतीय सिम के माध्यम से पाकिस्तानी अफसर भारतीय सैनिकों को महिला अधिकारियों के जरिए हनीट्रैप में फंसाते थे।ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्जआरोपी जासूस पठान खान को गिरफ्तार करने के बाद जैसलमेर से जयपुर ले जाया गया। जहां उसके मोबाइल और अन्य उपकरण आदि की जांच की गई। पठान खान पर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।इंटेलिजेंस एजेंसियों ने बताया कि इसके बाद भी आरोपी पाकिस्तान जाकर आइएसआइ खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से मिलता रहा और धन के प्रलोभन में पाक हैण्डलर से मुलाकात के दौरान जैसलमेर में अति संवेदनशील अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र की सूचनाएं दी। वह लगातार भारतीय सेना व सामरिक क्षेत्र की सूचनाएं उपलब्ध करवा रहा था।


Spread the love

1 thought on “Rajasthan News::राजस्थान में पकड़ा गया पकिस्तान का बड़ा जासूस, ISI को भेजता था अति संवेदनशील सूचनाएं, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले कई खुलासे”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *