dailyindiatimes.online

DAILY INDIATIMES

Rajasthan: भरतपुर के बिहारी जी मंदिर में अश्लील डांस का मामला गरमाया, देखिए राजस्थान की सभी ख़बरें

Spread the love

AMEENA SHAIKH EXPERIENCE JOURNALIST/RAJASTHAN/EDITORIAL/DAILY INDIATIMES/24.MAY.25

भरतपुर का बिहारीजी मंदिर आस्था का बड़ा केंद्र हैं। मंदिर से जुड़ा एक वीडियो सामने आया जिसमें कुछ लोग मंदिर के अंदर बर्थ डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस दौरान युवक अश्लील गानों पर फूहड़ डांस भी करते दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद देवस्थान विभाग की ओर से 23 मई शुक्रवार को मथुरागेट थाने में FIR दर्ज कराई गई है।देवस्थान विभाग के आयुक्त मुकेश मीणा ने बताया- वीडियो के बारे पूछताछ की थी। जानकारी सामने आई कि यह 3 महीने पहले का है। वीडियो में मंदिर में जिस तरह की सजावट दिख रही है वह तीन महीने पहले हुई थी। मंदिर का पुजारी मनोज भारद्वाज और उसका भाई कृष्ण माधव वीडियो में नजर आ रहे हैं। देवस्थान विभाग ने मथुरागेट थाने में मामला दर्ज कराया है। देवस्थान विभाग भी अपने स्तर पर जांच कर रहा है। मंदिर में इस तरह के कृत्य करना अपराध है

Rajasthan: भरतपुर के बिहारी जी मंदिर में अश्लील डांस का मामला गरमाया, देखिए राजस्थान की सभी ख़बरें https://dailyindiatimes.online/rajasthan-news-4/FIR में लिखा- मंदिर की मर्यादा के खिलाफभरतपुर देवस्थान विभाग के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय नवल सिंह बघेल ने शुक्रवार को FIR दर्ज कराई। इसमें लिखा- आज (23 मई) सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया। यह राजकीय आत्मनिर्भर (देवस्थान विभाग) मंदिर बिहारीजी (किला भरतपुर) के परिसर का है।वीडियो में अश्लील गानों पर कुछ लोग मंदिर के अंदर डांस करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया जा रहा है। देवस्थान विभाग के संज्ञान में यह वीडियो आया है। मंदिर में सेवा-पूजा के लिए मनोज भारद्वाज को पुजारी नियुक्त किया हुआ है।उनकी मौजूदगी में मंदिर में इस तरह का कृत्य आमजन की आस्था और मंदिर की मर्यादा के खिलाफ है।हैप्पी बर्थडे कहते हुए पैर पकड़ घसीटा…

पुजारी के भाई पर गंभीर आरोपभरतपुर देवस्थान विभाग के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय नवल सिंह बघेल ने पुजारी मनोज भारद्वाज के भाई कृष्ण माधव पर FIR में गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा- पुजारी के भाई कृष्ण माधव ने मंदिर का ट्रस्ट बना लिया है। वह इस ट्रस्ट का अध्यक्ष बन बैठा है।वीडियो में मनोज और कृष्ण माधव के अलावा और कौन लोग हैं सकी जानकारी नही हैं। न ही पुजारी या अन्य ने देवस्थान विभाग को इस तरह के किसी भी आयोजन की पूर्व जानकारी दी थी।

मथुरागेट इलाके में रहने वाले देवस्थान विभाग के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय नवल सिंह बघेल ने कल थाने पहुंचकर यह रिपोर्ट दर्ज कराई। एक कॉपी कार्यालय सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग भरतपुर खंड को भी दी गई है। उन्होंने BNS की धारा 296 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता), धारा 298 (पवित्र स्थल को अपवित्र करना) और धारा 299 (धार्मिक विश्वास का अपमान करना) में रिपोर्ट दर्ज कराई है।मामले की जांच चौबुर्जा चौकी इंचार्ज ASI राकेश मान को सौंपी गई है।वीडियो के आधार पर पुलिस लोगों की कर रही पहचानमथुरा गेट थाना अधिकारी मदन लाल मीणा ने बताया- वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *