ENTERTAINMENT/BOLLYWOOD/DAILY INDIATIMES/25.04.2025

मेरे बिना वहां मत जाना’, आखिर किसकी वजह से आजतक कश्मीर नहीं गए शाहरुख खान, खुद किया खुलासाShah Rukh Khan Kissa: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान देश और विदेश की कई लोकेशन्स पर फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर आजतक कभी कश्मीर नहीं गए.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान सिर्फ अपनी फिल्मों से ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी फैंस के बीच चर्चा का कारण बने रहते हैं. हाल ही में पहलगाम में हुए टैरर अटैक पर भी उन्होंने दुख जताया था. बहुत कम लोग जानते होंगे कि कश्मीर से एक्टर का बहुत गहरा रिश्ता है. बावजूद इसके वो आजतक कभी वहां गए नहीं. जानिए वजह……
इसके पीछे की वजह का खुलासा एक बार एक्टर ने खुद कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर किया था. एक्टर ने बताया था कि, अपने पिता के एक वादे की वजह से वो आजतक कश्मीर की खूबसूरती को नहीं देख पाए हैं.

दरअसल शाहरुख खान की दादी कश्मीरी थी. यही वजह है कि एक्टर का वहां से गहरा लगाव है. लेकिन फिर भी शाहरुख ने आजतक वो कश्मीर नहीं देखा है.शाहरुख ने बताया था कि, ‘मेरे पिताजी ने मुझसे कहा था कि जिंदगी में तीन जगह जरूर जान एक इस्तांबुल, रोम और कश्मीर. बाकी दो जगह तुम मेरे बिना भी देख लेना, पर कश्मीर मेरे बिना मत देखना, मैं खुद दिखाऊंगा.’बता दें कि पहलगाम में हुए टैरर अटैक पर शाहरुख खान ने एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें एक्टर ने कहा था कि, ‘पहलगाम में हुई ये घटना एक अमानवीय कृत है, जो विश्वासघात की परिभाषा देता है. फिलहाल गुस्से को शब्दों में बयां और काबू नहीं किया जा सकता है.’एक्टर ने बताया कि पिता की कही ये बात उनके दिल में बस गई थी. फिर अचानक एक्टर के पिता का निधन हो गया. इसे सालों बीत चुके हैं. लेकिन आजतक भी कभी एक्टर कश्मीर नहीं गए.
l

